Header Ads Widget

Jio Sim में Ringtone कैसे लगाए?

 Jio Sim में Ringtone कैसे सेट करें?


हेलो दोस्तों आज का मेरा टॉपिक Jio Sim  में रिंगटोन कैसे लगाएं दोस्तों अगर आप भी Jio फोन यूज करते हैं और आप भी रिंगटोन लगाना चाहते हैं तो आज काआर्टिकल बिल्कुल आपके लिए है दोस्तों आज के इस पोस्ट में Jio Sim में  रिंगटोन कैसे लगाएं इसकी पूरी जानकारी आपको मिल जाएंगे दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि Jio Sim में रिंगटोन कैसे लगाते हैं तो आप इस पोस्ट को  पूरा जरूर पढ़े मैं उम्मीद करता हूं कि आपको पोस्ट जरूर पसंद आएगा।


दोस्तों अगर आप भी Jio Phone Use करते हैं और Ringtone लगाना चाहते हैं और आपको नहीं पता है की रिंगटोन कैसे लगाना है। तो हमारे पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें दोस्तों अगर आप किसी को  फोन करते हैं तो उसके फोन में अलग-अलग तरह के गाने बजते हैं उस गाने को सुनकर आपका भी मन करता होगा कि मैं इस गाने को अपने फोन में लगा पाता। ताकि जब कोई अगर मुझे फोन करे तो उसे भी ये गाने सुनाई दे। पर दोस्तों आपको नहीं पता होता है कि इस गाने को कैसे लगाना है और कहां से डाउनलोड करना है और यह सारी जानकारी ना होने के कारण  आप रिंगटोन नहीं लगा पाते हैं तो दोस्तों इसके  बारे में आपको Step By Step बताने वाला हूं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि रिंगटोन कैसे लगा सकते है।


Jio Sim में Ringtone कैसे लगाए?


अगर आप Jio Sim मैं भी बाकी अन्य सिम के तरह रिंगटोन   लगा सकते या फिर उसे बदल सकते है। लेकिन आपको उसके लिए कुछ अन्य बातों को ध्यान में रखना होगा। ताकि आप सही तरीके से अपने Jio Sim में Caller Tune लगा सके। दोस्तो आप को बता दूंगी बाकी सिमो की तुलना में Jio Sim में रिंगटोन लगाने के कुछ अलग प्रोसेसर होते हैं इसलिए आप सभी को सबसे आसान तरीके से रिंगटोन लगाने के बारे में बताने जा रहा हूं तो इसे ध्यान से पढ़ें ताकि आप अपनी जियो सिम में अलग-अलग तरह के रिंगटोन लगा सकते है।


jio-sim-me-ringtone-kaise-set-kare


◆ दोस्तों तो सबसे पहले आपको My Jio App को अपने फोन में Install कर लेना है।


◆  उसके बाद आपको उसने अपना मोबाइल नंबर को डालकर रजिस्टर या फिर लॉगिन कर लेना है ।


◆ यह सारे प्रोसेस होने के बाद आपको ऐप में थ्री डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर जाकर आपको क्लिक करना है।


◆  और फिर वहां पर Jio Tunes का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर जाकर क्लिक करें । 


◆ और उसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Subscription और Song का तो आपको Song वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।


◆ Song वाले ऑप्शन पर जाने के बाद आप अपने पसंदीदा सॉन्ग को सेलेक्ट करें और Set as Jio Tunes का ऑप्शन दिया होगा उस पर क्लिक करके आप इस सॉन्ग को अपने फोन में लगा सकते हैं।


◆  उससे पहले जब आप इसे सेलेक्ट करके Set as Jio Tunes पर क्लिक करेंगे तो आपको मोबाइल कंपनी के तरफ से एक SMS आएगा ।


◆ जिसमें आपको यह बताया जाएगा कि आपने जिस गाने को सेलेक्ट किया है वह आपके फोन का कलर टू बन गया है । अबआप चाहे तो  दूसरे फोन से अपने फोन पर कॉल करके चेक कर सकते हैं।


Jio Music App से Ringtone कैसे लगाए?


दोस्तों Jio Music App भी रिंगटोन लगाने के लिए बहुत ही बेहतरीन App है इस ऐप को Jio कंपनी वालों ने लॉन्च किया है अगर आप चाहे तो इस ऐप के मदद से भी रिंगटोन लगा सकते हैं दोस्तों इस ऐप की मदद से आप कैसे रिंगटोन लगाएं इसके बारे में। मैं कुछ आसान तरीका बता देता हूं जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं।



◆ दोस्तों सबसे पहले तो आपको Jio Music App को अपने फोन के Play Stor या फिर नीचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर लेना है इसे डाउनलोड करने के बाद आप अपने फोन में इसे Install करें ।


◆ और उसके बाद आपको इसे अपने फोन में ओपन कर लेना है दोस्तों यह जैसे ही ओपन होगा आपके सामने कुछ गाने दिखाई देंगे ।


◆ आपको नीचे में सर्च का ऑप्शन भी दिखाई देगा वहां से आप अपने पसंद के गाने को सर्च करके सुन सकते हैं।


◆ या फिर उसके बाद उस गाने पर क्लिक करते ही आपको Set as Jio Tune  का ऑप्शन मिल जाएगा अगर आपको Set as Jio Tune का ऑप्शन नहीं मिलता है । तो इसका मतलब आप उस गाने को अपने फोन का Caller Tune  नहीं बना सकते हैं। 


◆ लेकिन ऐसा कुछ ही गानों में होता है उसके बाद आपको आपके पसंद का गाना सेलेक्ट करके Set as Jio tune वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।


◆  उसके बाद वह गाना आपके फोन का Caller Tune  बन जाएगा उसके बाद अगर कोई भी आपको फोन करता है तो वह गाना आपके फोन में बजेगा।


SMS के द्वारा आप Jio Ringtone कैसे लगाएंगे?


दोस्तों जैसा कि मैंने आपको दो तरीके बता दिए हैं । पहले से ही कि आपको कैसे जिओ रिंगटोन लगाना है लेकिन दोस्तों अगर आप चाहते हैं तो आप SMS के माध्यम से भी बहुत आसानी से अपने फोन में Caller Tune  लगा सकते हैं।उसके लिए आपको बस एक SMS भेजना होता है। जिसके बारे में आपको नीचे सारी जानकारी मिल जाएगी। SMS के द्वारा रिंगटोन लगाने के लिए आप इस तरीके को Use कर सकते है।


◆ सबसे पहले आप अपने फ़ोन में JT लिखकर है SMS भेजे। उसके बाद आपको Jio कंपनी वालों की तरफ से एक SMS मिलेगा जिसमें लिखा होगा ( I ) Bollywood ( II ) Internation ( III ) Regional यह तीनों ऑप्शन आपको मिल जाएंगे।


◆  जिसमें आप चाहे तो अपने पसंद के गाने का नाम सिंगर का नाम इत्यादि लिख कर भेज सकते हैं।


◆  उसके बाद आपको कंपनी की तरफ से एक SMS मिलेगा जिसमें Jio के Top 10 Songs होंगे और उन 10 Songs में से आपको अपने पसंद के या फिर आप जिस भी सॉन्ग को Caller Tune  बनाना चाहते हैं। उसे सेलेक्ट कर ले।


◆  और फिर आपको कंपनी वालों के तरफ से एक और SMS मिलेगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप सभी कॉलर के लिए Caller Tune  लगाना चाहते हैं।


◆  तो आपको एक दबाकर जवाब देना है। यह सारा प्रोसीजर होने के बाद आपको Confirmation का  SMS मिलेगा उसमें आपको Y लिखकर SMS भेजना है।


उसके बाद आपको कंपनी के तरफ से Confirmation का SMS मिलेगा। उसके बाद आपका Caller Tunes लग जायेगा। और इस तरीके के द्वारा आप SMS से Ringtone लगा सकते है।


Jio Callertune Deactivate कैसे करें?


दोस्तों Jio Caller Tune कैसे लगाना है इसके बारे में तो आप ने जान लिया। लेकिन अगर कभी ऐसा हुआ कि आपको उस ट्यून को हटाना हो तो आप क्या करेंगे। तो उसके बारे में भी जान लिया जाए। दोस्तों अगर कभी ऐसा हुआ कि आप Jio Caller Tune को अपने फोन से हटाना चाहते हैं।


 तो उसे बहुत ही आसान तरीके से हटा सकते हैं उसके लिए बस इतना करना है कि अपने Jio नंबर से Stop लिखकर 56789 पर SMS भेज देना है जिसके बाद आपके फ़ोन से Caller Tune Deactivate हो जाएगा।  Deactivate होने के लिए 7/24 घण्टे तक का समय भी लगा सकता है। Ringtone हटने के बाद आपको मोबाइल कंपनी के तरफ से एक SMS मिलेगा। जिसमे ये लिखा होगा कि आपके Request को स्वीकार कर लिया गया है।


अंतिम शब्द:-


दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा आज का यह पोस्ट "Jio Sim में रिंगटोन कैसे लगाएं" जरूर पसंद आया होगा और मैं उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट के जरिए मैं आपका कुछ मदद कर पाया हूँ।  दोस्तों इस पोस्ट की मदद से आप अपनी जिओ सिम में अलग-अलग तरह के कलर ट्यून लगा सकते हैं और चाहे तो उसे हटा भी सकते हैं तो दोस्तों आपको मेरा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments