ऑनलाइन व ऑफलाइन को हिंदी में क्या कहते है ? | Online Offline Ka Hindi Kya Hota hai
Online Offline Ka Hindi Kya Hota hai -हेलो दोस्तो आज के पोस्ट में हम बात करेंगे ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं। और आप सभी भी Online या Offline के बारे में तो जानते ही होंगे । लेकिन क्या कभी आप सभी ने ये नही सोचा की इसका मतलब ( Meaning ) क्या होता है।
बहुत से लोग ये जानना चाहते है कि आखिर ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते है। दोस्तो अगर आपको पता है कि Online को हिंदी में क्या कहते है तो हमे भी जरूर बताएं। लेकिन अगर आपको नही पता है तो आप मेरे पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें इसमे आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।Online Offline Ka Hindi Kya Hota hai
क्योंकि दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसी जानकारी बताना चाहता हूं जिसे पढ़कर आप यह जान पाएंगे कि ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं और ऑफलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम बात कर लेते हैं कि ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं और ऑनलाइन का मीनिंग क्या होता है। Online Offline Ka Hindi Kya Hota hai
Online का हिंदी Meaning क्या होता है ?
Online का हिंदी मतलब होता है रूबरू होने के बजाय इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे से संपर्क में रहना या फिर दान / प्रदान करना और इसे शॉर्ट में कहते हैं इंटरनेट से जुड़े रहना । दोस्तों मैं आपको ऑनलाइन के कुछ Exampal देखकर बता देता हूं। जिसे आपको समझने में मदद मिलेंगे।
Online के कुछ Exampal =
Exampal ( I ) :-
जैसे कि मान लीजिए आप जॉब की तलाश में है और आपको अपना डॉक्यूमेंट किसी कंपनी को Send करना है तो इसके लिए आपके पास - दो ऑप्शन होते हैं ( 1 ) पहला कि आप ऑफलाइन और ( 2 ) दूसरा है ऑनलाइन दोस्तों ऑफलाइन का मतलब यह है कि आप उस कंपनी में जाकर और जिसे भी आपको अपना डॉक्यूमेंट देना है उसे मिल कर दे या फिर पोस्ट कोरियर के माध्यम से उसे भेजें यह आपके ऑफलाइन का मतलब होता है।Online Offline Ka Hindi Kya Hota hai
और दूसरा ऑप्शन यह है कि अगर आप ऑनलाइन अपना डॉक्यूमेंट को स्कैन करके इंटरनेट के माध्यम से उसी व्यक्ति को ईमेल भेज सकते हैं इसे कहा जाएगा कि आपने अपना डॉक्यूमेंट ऑनलाइन चेंज किया है
Exampal ( II ) :-
दोस्तो मान लीजिए कि अगर आप एक कंप्यूटर ऑपरेटर है और आप कहीं जॉब कर रहे हैं लेकिन किसी वजह से ऑफिस नहीं जा पाने के कारण आप अपने ऑफिस का काम घर बैठे कंप्यूटर के मदद से कर सकते हैं तो इसका मतलब कि आप ऑनलाइन काम कर रहे हैं।Online Offline Ka Hindi Kya Hota hai
Exampal ( III ) :-
अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो सभी लोग करते हैं आप सभी ने भी फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम इत्यादि यह सभी तो यूज़ किया ही होगा और मेरा तीसरा एग्जांपल यह है कि अगर आप Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter, या किसी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर किसी से ऑनलाइन चैटिंग कर रहे हैं तो इसका मतलब कि आप उस सोशल मीडिया पर ऑनलाइन हैं।
उम्मीद करता हूं कि आपको ऑनलाइन का मतलब ( Meaning ) अच्छे से समझ आ गया होगा और अब आपको किसी तरह का कोई प्रॉब्लम नहीं होगा ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं यह तो आप सब जान गए अब हम बात कर लेते हैं कि ऑफलाइन का मतलब वह Meaning क्या होता है।
Offline का हिंदी Meaning क्या होता है ?
अगर आप किसी से संपर्क करने के लिए रूबरू होने के लिए या फिर किसी को कुछ सेंड करने के लिए अगर आप इंटरनेट का यूज नहीं करते हैं तो उससे संपर्क या फिर आदान-प्रदान या लेनदेन को ऑफलाइन कहा जाता है इसे और भी शॉर्ट में कहते हैं कंप्यूटर इंटरनेट से संपर्क में ना होना ऑफलाइन का मतलब होता है एक दूसरे के आमने सामने होकर अपना कोई भी कार्य करना।
Offline के कुछ Exampal =
दोस्तों अगर आप किसी से कुछ कहना चाहते हैं और आप Whatsapp , Facebook, Instagram, इत्यादि किसी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना करके आप उससे डायरेक्ट बात करते हैं या फिर उस व्यक्ति से मिलते हैं तो इसे ऑफलाइन कार्य करना कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि अपनी बात को कहने के लिए किसी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
इसी तरह से जब आप सोशल मीडिया जैसे Whatsapp , Facebook का इस्तेमाल करने से होता है आप उस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन होते हैं और जब उसे इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं तो उसे ऑफलाइन कहा जाता है मतलब यह कि आप अभी उस साइट पर सक्रिय या उपलब्ध नहीं है।
दोस्तों ठीक इसी प्रकार से अगर आप किसी भी दस्तावेज या डॉक्यूमेंट को Computer Internet के माध्यम से किसी को भी Send कर रहे हैं तो उसे Online Send करना कहा जाता है और अगर आप इंटरनेट का यूज ना करके आपके डॉक्यूमेंट को डिलीवर किया जाए तो उसे ऑफलाइन कह सकते हैं।
तो अब तक आप सभी ने यह तो जान लिया है कि Online व Offline को हिंदी में क्या कहते हैं और इसका मतलब क्या होता है लेकिन कुछ लोगों के मन में अभी भी यह सवाल आ रहे हैं कि ऑनलाइन और ऑफलाइन का हिंदी शब्द क्या होता है अर्थात इसे एक शब्द में हिंदी में क्या कहते हैं।
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यह जानने के लिए जब मैंने इंटरनेट पर सर्च किया तो मैंने कई अलग-अलग तरह की जानकारी देखा और पढ़ा।
सबसे पहले जब मैंने ऑनलाइन वह ऑफलाइन शब्द का अर्थ जानने के लिए सबसे पहले पॉपुलर ट्रांसलेट टूल गूगल ट्रांसलेट से जानने की कोशिश किया तो मुझे पता चला कि ऑनलाइन को गूगल ट्रांसलेट के मुताबिक हिंदी में इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन ही कहा जाता है।
उसके बाद कई अलग-अलग वेबसाइट यूट्यूब पर जाकर देखा तो यह पता चला कि ऑनलाइन को हिंदी में संप्रतिक और ऑफलाइन को हिंदी में और असंमप्रित कहते हैं और अगर गूगल टूल के माध्यम से इसे इंग्लिश में ट्रांसलेट किया जाए तो ऑनलाइन और ऑफलाइन का इंग्लिश में यह पता चलता है कि - Connected और Unconnected होता है।
निस्कर्ष- Online Offline Ka Hindi Kya Hota hai
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को मेरा यह पोस्ट Online व Offline को हिंदी में क्या कहते हैं इत्यादि इसका अर्थ व Meaning क्या होता है अच्छे से समझ आ गया होगा दोस्तों मैंने पूरी कोशिश की है कि मैं आपको अच्छे से समझा सकूं कि Online व Offline को हिंदी में क्या कहते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि आपको भी मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा दोस्तों मेरा पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और नई नई जानकारियों के लिए मेरे पोस्ट पर बने रहे।
0 Comments