Header Ads Widget

BHIM APP क्या है,BHIM APP कैसे यूज़ करे, BHIM ऐप्प Download कैसे करें?

BHIM APP क्या है,BHIM APP कैसे यूज़ करे, BHIM ऐप्प Download कैसे करें?


हेलो फ्रेंड्स आप किस आर्टिकल में मैं आपको BHIM  APP क्या है, BHIM ऐप्प डाउनलोड कैसे करें, BHIM APP कैसे यूज़ करे, BHIM ऐप्प से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस पोस्ट के द्वारा मिल जाएगी इस लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना हैं, तो आइए BHIM ऐप्प के बारे में नीचे जानते है स्टेप्स से।

दोस्तों भीम ऐप का प्रयोग पैसे की लेनदेन के लिए बनाया गया है इससे आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे को बहुत ही आसानी से भेज पाएंगे यह ऐप हमारे भारत में जब नोट बंदी की समस्या से परेशान लोगों को देखकर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीने इस ऐप को 30 सितंबर सन 2016 में भीम ऐप को इंडिया में लांच किया था।

दोस्तो आप अगर यूपीआई के बारे में जानते होंगे तो आप सभी उससे बिल पेमेंट, ऑनलाइन पेमेंट, मनी ट्रांसफर,मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज और भी बहुत सारी काम को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, यूपीआई को सपोर्ट करने के लिए ऐसे तो बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है,उन सभी का इस्तेमाल कैशलेस ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जाता है भीम एप भी बिल्कुल उसी तरह है पर वह इन सबसे अलग है वह कैसे अलग है आपको मैं नीचे इस पोस्ट में BHIM यूपीआई एप क्या है, BHIM APP कैसे डाउनलोड करें, BHIM APP कैसे यूज़ करें, सारी बातें आपको नीचे देखने को मिल जाएगी।


BHIM एप्प क्या हैं?

भीम ऐप हमारे एक इंडिया ऐप है इस ऐप को हमारे प्रधान मंत्री पीएम मोदी द्वारा लॉन्च किया गया हैं, भीम ऐप से मनी सभी तरह के पेमेंट को ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं, भीम ऐप को हमारे इंडिया में 30 सितंबर 2016 में लॉन्च किया गया था भीम ऐप का नाम अंबेडकर जी के नाम पर रखा गया है इस ऐप से एक Bank से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए बनाया गया है जिससे सभी को आसानी मिलती है।


bhim-app-kya-hai-bhim-app-download-kaise-kare
BHIM APP क्या है,BHIM APP कैसे यूज़ करे.


भीम यूपीआई में आपको हर बार अपना बैंक डिटेल नहीं देना होता है क्योंकि यूपीआई आईडी और पिंकी मदद से को भी रिसीव और ट्रांसफर आसानी से किया जाता है। यह बिल्कुल फोन पर की तरह ही है bhim में क्यूआर कोड स्कैन करके भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं, BHIM एप्प में अभी केवल 2 भाषाएं उपलब्ध है हिंदी और इंग्लिश लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है इसमें भारत की सभी भाषाओं को लाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे आपको लेनदेन में बहुत ही आसानी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-

> Best top 3 Earning App In India?

>Binomo App क्या हैं, Binomo ऐप्प से पैसा कैसे कमाए?


BHIM भीम एप की एक खासियत है जिससे दूसरे यूपीआई एप के मुकाबले अगर आप किसी व्यक्ति के यूपीआई में अकाउंट नहीं है और उस व्यक्ति के बैंक का आईएफसी कोड और एमएमआईडी कोड डालकर कर सीधे उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।


BHIM App Downlod कैसे करें?

दोस्तों भीम ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप सभी का अपने फोन के प्ले स्टोर को ओपन करना है और वहां पर BHIM लिख कर सर्च कर लेना है आपको सबसे पहले उस एप्प को देखने को मिल जाएगा, BHIM एप्प को 50M+ लोगो ने इसे Downlod किया हैं, BHIM एप्प 26MB का हैं, इसकी Reted 3+ जो बहुत ही अच्छा माना जाता हैं। 


BHIM App का फुल फॉर्म क्या हैं ? | BHIM Full Form

BHIM का फुल फॉर्म होता हैं - भारत इंटरफ़ेस फ़ॉर मनी ( BHARAT INTERFACE FOR MONEY ) यह सिर्फ हिंदी और इंग्लिश भाषाओं में ही उपलब्ध हैं बाकी के भाषाओं को जल्द ही लाया जायेगा।


BHIM APP USE कैसे करें?

फ्रेंड्स इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने फोन में इसे ओपन करना है और लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है और अपना मोबाइल नंबर इंटर कर देना है आपको वही मोबाइल नंबर देना है जो आपके बैंक अकाउंट में लिंक है मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आप को वेरीफाई कोड पर क्लिक करना है अब आपकी मोबाइल नंबर पर डिजिट का कोड आएगा उसे आपको डालकर वेरीफाई कर लेना है।

मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपका अपना पिन बनाना होगा मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपका अकाउंट नंबर और नाम ऑटोमेटिक ही वेरीफाई कर लेता है 

भीम एप्प के होम पेज में आपको बैंक अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है और यूपीआई पिन बनाना है या सेट करना हैं, वहा पर आपको अपने एटीएम कार्ड के एक्सपायरी डेट का 6 अंक वहां पर डालना है, फिर आपको चेक मार्क पर क्लिक करना पर क्लिक करना है, तुरंत ही आपके बैंक अकाउंट लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा।


अब आपको अपने बैंक अकाउंट के लिए यूपीआई पिन सेट करने है जो 6 डिजिट का हो और वह पिन आपको हमेशा याद रहे दो बार उसे डालकर कंफर्म पर क्लिक कर देना है दोस्तों आप जब भी किसी को पैसा ट्रांसफर करेंगे तो आपको या 6 डिजिट का पिन डालना पड़ेगा इसलिए आपको इसे हमेशा याद रखना होगा, यूपीआई पिन सेट होने के बाद आपको बैंक अकाउंट मैं रिक्वेस्ट सक्सेस का ऑप्शन आ जाता है जहां पर आपको आपके अकाउंट का बैलेंस देखने को मिल जाएगा, वहां से आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।


अगर आप चाहते हैं दूसरा यूपीआई पिन सेट करना तो आपको अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है पहला यूपीआई तो आपके मोबाइल नंबर से रहेगा लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप के नेम से हो तो आप वहां पर उसे सेट कर सकते हैं, ऐसे में जब भी कोई आपको पैसा सेंड करेगा तो आपका मोबाइल नंबर और नाम दोनों लिख कर सामने आ जाएगा जिससे उसे पैसा ट्रांसफर करने में बहुत ही आसानी होगी।


BHIM एप्प Transfer Limit कितनी हैं?

भीम यूपीआई एप से 3 तरीके से पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं

1. बैंक एकाउंट और ifsc कोड डालकर

2. UPI Address से

3. Addhar Card Number से


भीम एप्प से एक दिन की लिमिट 20000₹ तक आप किसी को पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन एक बार मे 10000₹ ही ट्रांसफर कर सकते हैं।

BHIM App Customer Care Number?

फ्रेंड्स अगर आपको भीम एप्प में पैसे ट्रांसफर करने के दौरान ट्रांजैक्शन में या फिर पैसे फंस जाने के कारण कोई भी दिक्कत आती है तो उसके लिए आप का कस्टमर केयर का टोल फ्री नंबर 18001201740 को डायल करके आप अपनी समस्या को बता सकते हैं जिससे वह सही करने का प्रयास करेंगे।


BHIM एप्प कौन - कौन से बैंक को सपोर्ट करता हैं ?

दोस्तों यूपीआई किन किन बैंकों को सपोर्ट करता है उसके नाम नीचे दिए गए हैं- 


1. ICICI BANK

2. HDFC BANK

3. DCB BANK

4. DENA BANK

5. IDBI BANK

6. IDFC BANK

7. INDIAN BANK

8. Stat Bank of India

9. Union BANK of India

10. United Bank of India

11. Syndicated Bank 

12.Vijaya Bank

13. Vijaya Bank 

14. Satandra

15.  Karnataka Bank

16. South India Bank

17. RBL Bank

18. Andhra Bank

19.  Axis Bank

20. Panjab National Bank


दोस्तों और भी काफी सारे बैंक है जिसके नाम हमने नहीं लिखे हैं क्योंकि दोस्तों जानने के लिए इतने सारे बैंकों का नाम बहुत ही ज्यादा है।

BHIM एप्प से पैसा ट्रांसफर कैसे करें?

फ़ोन में दिख रहा है सेंड के बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको जिसे पैसा सेंड करना है उसका मोबाइल नंबर या नाम लिखना है उसके बाद आपको देखना है कि वह कौन है और उसे फिर कंफर्म कर देना है, जिसे पैसा भेजना चाहते हैं क्या भाई है अगर वही है तो उसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन डाल देना है और जितना पेमेंट भेजना है उसे वहां पर डालकर सेंड पर क्लिक कर देना है इस तरह से आप पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।


BHIM एप्प में QR Code Scan कैसे करें?

क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए आपको सबसे पहले आपने प्रोफाइल का ऑप्शन पर क्लिक करना है वहां पर क्यों बारकोड दिख जाएगा अगर आप दुकानदार हैं तो आप उसके बारकोड को डाउनलोड करके उसे स्कैन करवा कर पैसे अपने बैंक अकाउंट में BHIM एप्प में ले सकते हैं, क्यूआर कोड स्कैन करने का तरीका गूगल पर फोन पर किस तरह ही है।


BHIM एप्प से बैलेंस चेक कैसे करें?

1.बैलेंस चेक करने के लिए आपके होंगे स्क्रीन पर बैंक के अकाउंट नाम लिखा होगा उस पर आपको क्लिक करना है।

2. बैंक अकाउंट ओपन के नीचे राइट साइड में चेक बैलेंस दिखाई दे रहा होगा उस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना 6 डिजिट वाला UPI पिन डालना है।

3. पिन इंटर करते हुए आपका बैंक बैलेंस स्क्रीन पर दिख जाएगा तो इस तरह से आप भीम ऐप से अपने अकाउंट के बैंक बैलेंस को भी चेक कर सकते हैं।


BHIM एप्प के क्या फायदे हैं?

1. भीम ऐप से क्यूआर कोड स्कैन करके किसी को भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।

2. भीम ऐप से मोबाइल रिचार्ज ट्रैवलिंग टिकट का भी पेमेंट कर सकते हैं।

3. भीम एप्प से अपने एकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।

4. इस एप्प से किसी को भी आप मनी ट्रांसफर या मनी रिसीव कर सकते हैं।

5. भीम ऐप से ऑनलाइन शॉपिंग इलेक्ट्रिसिटी बिल का पेमेंट भी कर सकते हैं।

6. भीम ऐप में अपना अकाउंट बनाने के बाद बैलेंस चेक करने कर सकते हैं।

भीम एप्प से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-


भीम (BHIM) किस देश की कंपनी हैं?

भीम एप्प हमारे देश इंडिया की कंपनी है।


भीम यूपीआई क्या होता है?

भीम यूपीआई 30 सितंबर 2016 में नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच किया गया ऐप है भीम यूपीआई के जरिए 1 दिन में आप ₹40000 तक किसी को ट्रांसफर कर सकते हैं अगर आप इससे ज्यादा किसी को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अगले डेट का इंतजार करना होगा।

भीम ऐप में 1 दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं?

यूपीआई यूजर 24 घंटे मैं 1 घंटे में सिर्फ 10 बार पैसे भेज सकते हैं और दिन भर में भेजे जाने वाला कुल अमाउंट ₹100000 से ज्यादा नही होता हैं, ए पर्सन टो पर्सन को होने वाले ट्रांजैक्शन के लिए भी निर्धारित किया गया है।


भीम BHIM एप्प का मालिक कौन हैं?

भीम भारत सरकार की NPCI यानी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बनाया गया एप्प हैं।

इसे भी पढ़ें-

> Jar App क्या हैं Jar App से पैसा कैसे कमाए?

> Winzo ऐप्प से पैसा कैसे कमाए?

अंतिम शब्द :-

दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको पता है कि भीम ऐप क्या है भीम ऐप कैसे डाउनलोड करें भीम ऐप कैसे यूज़ करें भीम ऐप के क्या बेनिफिट है भीम ऐप से बैंक के अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें भीम एप का मालिक कौन है उन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे और भीम ऐप से रिलेटेड सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में हमने दे दिया है अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में से शेयर करें और भीम ऐप की जानकारी उन्हें भी दें।


Post a Comment

0 Comments