Header Ads Widget

Free Fire Game क्या हैं Free Fire Game कैसे खेले?

Free Fire Game क्या हैं Free Fire Game कैसे खेले?

Free Fire game Kya Hai - दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि फ्री फायर गेम क्या है Free Fire Game को कैसे खेलते हैं।Free Fire Game क्या हैं, Free Fire Game Download कैसे करें, Free Fire का मालिक कौन हैं, Free Fire किस देश का हैं, Free Fire game कैसे खेलें, सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में पूरे स्टेप्स से मिल जाएगी।

Free Fire Game क्या हैं?

फ्री फायर एक बहुत ही पॉपुलर गेम है Free Fire Game एक एक्शन गेम है जिसमें आपको 49 लोगों के खिलाफ आपको लड़ाई करनी पड़ती है आपके पास उनसे लड़ने के लिए 15 से 20 मिनट का टाइम रहता है इस गेम में जो 49 प्लेयर एक साथ उतरते हैं उन सभी को एक दूसरे को मारना होता है इसके लिए आपको हथियार जिसे गन को तलाशना होता है।

इसे भी पढ़िये-

> Winzo app से फ्री diamond कैसे ले?

> Mgamer App से diamond कैसे मिलेगा?

> Booyah ऐप्प से Free में diamond कैसे ले?


दोस्तो उसी Gun से Free Fire Game को मारना होता है जब आप इसमें उतरते हैं तो आपके पास कोई भी गन और हथियार नहीं होता है गेम में उतरने के बाद ही आपको हथियार ढूंढना है और फिर एक एक प्लेयर को मारना है यहां पर हथियार घरों में कंटेनर में मिलते है।Free Fire Game kya hai

इसके बाद उसी हथियार से आपको Free Fire Game के प्लेयर्स (Players) को मारना होता है और मारने से आपको कुछ पॉइंट्स मिलते हैं लेकिन गेम को थोड़ा कठिन बनाने के लिए एक Safe Zone टाइम टाइम पर आता है रहता है जिससे गेम खेलने में काफी मजा भी आता हैं। और अगर आप इस सेफ जोन में चले जाते हैं।

तो आप खुद ब खुद इस में डेथ हो जाते यानी कि मर जाते हैं जिससे आपको बचना होता है इसलिए सेफ जोन के अंदर ही आपको प्लेयर ढूंढ कर मारना होता है। Free Fire Game के प्ले स्टोर पर 500 मिलियन से ज्यादा डाउनलोडर हो चुके हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की या गेम कितना पॉपुलर और क्वालिटी वाला है।


free-fire-game-kis-desh-ka-hai-free-fire-game-kya-hai
Free Fire Game क्या हैं Free Fire Game कैसे खेले?


फ्री फायर गेम बीटा द्वारा 20 नवंबर 2017 को रिलीज किया गया था इसके आईओएस और एंड्रॉयड के लिए 4 सितंबर 2017 को इसे जारी किया गया था।

फ्री फायर गेम को बच्चे खेलना बहुत ही पसंद करते हैं Free Fire Game एक मल्टीप्लेयर प्रकार का गेम है जिसे छोटे बच्चे से लेकर बड़े जवान बूढ़े लोग भी इसे बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं।

इस गेम में कई सारे मैप होते हैं पहले नक्शे का नाम बरमुंडा (Barmuda) है दूसरे का नाम पर परगेटारी (purgatory) और तीसरे नक्शे का नाम कलाहारी (Kalahari) है।


Free Fire Game किस देश का हैं?

Free Fire Game के पूरे वर्ल्ड में 50 मिलियन से भी ज्यादा यूजर हो गए हैं वर्तमान में यह गेम बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है और बहुत से लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि यह गेम किस देश का है।

फ्री फायर गेम सिंगापुर की गरेना कंपनी के द्वारा बनाया गया है यह कंपनी एंड्रॉयड (Andorid) और आईओएस (IOS) गेम बनाने वाली एक कंपनी है फ्री फायर गेम की शुरुआत 30 सितंबर 2017 को जरीना कंपनी के द्वारा इसकी स्थापना की गई थीं। फ्री फायर एक मल्टीप्लेयर वीडियो गेम है इस गेम को सन 2019 में दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला गेम बन गया था अभी तक पूरे वर्ल्ड में यह 500 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।


Free Fire Game का मालिक कौन हैं?

फ्री फायर गेम का मालिक Forrest Li हैं, फ्री फायर गेम को बनाने वाली कंपनी Garena हैं. Forrest Li का जन्म 1977 में चाइना में हुआ था. Forrest Li जरीना कंपनी के सीईओ (SEO)और फाउंडर के तौर पर काम कर रहे हैं. करीना कंपनी ने 2009 से लेकर अब तक 30 से भी ज्यादा गेम बना चुकी है। जिसमे FIFA, Arena of Valor, Headshort, League Of Legends, Contra, Firefall, जैसी पॉपुलर गेम को बनाया है. इसके अलावा फ्री फायर नेम 2019 मैं पूरे वर्ल्ड में एक मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कमाई भी कर चुकी हैं।


Free Fire Game की ID कैसे बनाए?

फ्री फायर गेम अगर आपको खेलना है तो सबसे पहले आपको इसमें एक आईडी बनानी होगी तभी आप उसके में अपनी एक पहचान बना पाएंगे जिससे अगला बंदा आपको पहचान पाएगा तो उसके लिए आपको गेम में अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसको मैंने स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया आपको उसे फॉलो करके फ्री फायर गेम में अपनी आईडी बना लेनी है।

Step 1. सबसे पहले आपको फ्री फायर गेम में आईडी बनाने के लिए आपके फोन में फ्री फायर गेम होना जरूरी है तो उस गेम को आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है

Step 2. डाउनलोड करने के बाद जैसी आप उसे ओपन करेंगे तो आपको आईडी बनाने के लिए काफी सारे ऑप्शन सामने दिखाई देंगे।

पहला गेस्ट पोस्ट और दूसरा फेसबुक अकाउंट से रहेगा तो आपको फेसबुक अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने फेसबुक अकाउंट का आईडी और पासवर्ड डाल देना है जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा सेफ रहेगा तो आप सभी भी फेसबुक से लॉगइन कर सकते हैं।

Step 3. फेसबुक से आईडी कनेक्ट करने के लिए आपको अपने फेसबुक पर उसी फेसबुक को लॉगिन करना है जिससे आपको फ्री फायर में लॉगिन होना है तो आपको रीडायरेक्ट कंटिन्यू कर लेगा।

Step 4. उसके बाद आपको वहां पर नेम चेंज करने के लिए देगा तो आप जो भी अपना नियम रखना चाहते हैं आप वहां पर लिख कर रख सकते हैं अब आपकी आईडी बिल्कुल पूरी तरह से तैयार हो गई है अब आप फ्री फायर गेम को आसानी से खेल सकते हैं।


Free Fire Game कैसे Download करें?

अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स है तो आप फ्री फायर गेम को गूगल प्ले स्टोर से सिंपल उसे डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आईओएस यूजर है तो आप एप स्टोर से फ्री फायर गेम को डाउनलोड कर सकते हैं और उससे फोन में इंस्टॉल करके आसानी से खेल सकते हैं।

Free Fire Game कैसे खेलें?

जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया कि फ्री फायर में आईडी कैसे बनानी है और अगर आप की आईडी बन चुकी है तो आप फ्री फायर गेम को खेल सकते हैं।

फ्री फायर के होम पेज में आपको कई सारे पेज दिखाई देंगे आप जिस तरह के गेम को खेलना चाहते हैं उस पर क्लिक करके आप उस गेम को नीचे स्टार्ट बटन पर क्लिक करके उसे स्टार्ट कर सकते हैं।

स्टार्ट करने से पहले आपको सिंगल डबल या फिर 4 लोगों के साथ खेलना है वहां पर ऑप्शन रहेगा उस पर क्लिक करके आप उसे सिलेक्ट भी कर सकते हैं फिर आपको नीचे स्टार्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।


जैसी आप स्टार्ट के बटन पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपको प्लेन में बैठा दिया जाता है उसके बाद आपको एरोप्लेन से नीचे उतरने के लिए एक जगह कोशिश करना है जहां पर आपको करना चाहते हैं और जैसे प्लेन आगे बढ़ता जाएगा आपका जगह आने के बाद आपको jump वाले Button पर क्लिक करना है।

अब आपको उस जगह पर लैंड कर दिया जाएगा फिर आपको यहां एक अछे गन को ढूंढना है जिससे कि आप अपने दुश्मनों को आसानी से मार सके आपके गेम में सबसे ज्यादा हाईएस्ट 52 लोगों को एक साथ प्लेन में लैंड किया जाता है तो आपको उन सब को मार कर ही इस गेम को जीत सकते हैं।

आप गेम खेलते रहेंगे आपके पास एक Blue Zone जो गेम को बहुत ही आकर्षित करता है वह एक निश्चित समय के अंदर धीरे-धीरे छोटा होते जाता है अगर आप उस Blue Zone के अंदर जाएंगे तो आपका हेल्प धीरे-धीरे कम हो जाएगा और अपडेट हो जाओगे तो इसलिए आपको उस जून से बचना है और प्लेयर्स को अपने गन से मारना है।

अगर आप जॉन के अंदर नहीं मरते हैं और आप अपने दुश्मनों को धीरे धीरे मारते जाते हैं और अंत तक अगर बच जाते हैं तो आप उस गेम को जीत जाएंगे और जिसे फ्री फायर गेम में (Booyah) कहां जाता है।

आपने क्या सीखा-

दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में फ्री फायर से रिलेटेड फ्री फायर गेम क्या है फ्री फायर गेम में आईडी कैसे बनाएं फ्री फायर गेम को डाउनलोड कैसे करें फ्री फायर गेम को कैसे खेले सारा कुछ हमने स्टेप बाय स्टेप आपको बताया है अगर आप फ्री फायर को खेलना चाहते हैं तो सारे स्टेट को फॉलो करेंगे तो आप आसानी से इस गेम को डाउनलोड भी कर लेंगे और खेल भी सकते हैं अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो आप मुझे कमेंट करके कमेंट में बता सकते हैं जिससे आपकी हेल्प जरूर होगी


Post a Comment

1 Comments